26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस
26 जनवरी 2023 को एंपावर पीपल संस्था द्वारा सील प्रोजेक्ट के सहयोग से गांव फैजपुर तहसील प्रतापनगर जिला यमुनानगर में गणतंत्र दिवस के मौके पर गांव की एक महिला द्वारा झंडा फहराया गया इस मौके पर एंपावर पीपल संस्था ने बताया कि हम गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं और जीवन में इसका क्या महत्व है के बारे में लगभग 100 लड़कियों, बच्चो और महिलाओं को जागरूक किया क्योंकि यह संस्था महिलाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाती है और उनके ग्रुप बनाकर उनको सशक्त बनाने का काम करती हैऔर इस मौके पर एंपावर पीपल संस्था द्वारा राष्ट्रीय ध्वज लेकर एक रैली निकाली गई और जिसमे वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाए गए
0 comments: